क्राइमचंपावतनवीनतमपिथौरागढ़

चम्पावत में स्मैक के साथ पिथौरागढ़ के दो युवक हुए गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस खासी सतर्क है। पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर चैकिंग अभियान जोरशोर से चलाए हुए है। इसी के तहत पुलिस ने दो लोगों को 7.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही मोटर साइकिल को सीज किया है।

Ad

एसपी अजय गणपति के ​निर्देशन में पुलिस चम्पावत में होने वाले नागर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर खासी सतर्क है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पलिस तगड़ा चैकिंग अभियान चलाए हुए है। कोतवाली चम्पवत पुलिस व एसओजी टीम ने बनलेख बैरीयर के पास चैंकिग में मोटर साइकिल संख्या UK05C/5821 में दो लोगों की जांच की तो उनके पास से 07.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ धारा 08/21/27 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकत किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों में ललित सेठी पुत्र केदार सेठी, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम-बजेठी व सचिन कठायत पुत्र कविंद्र सिंह कठायत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लूंठुड़ा थाना व जनपद पिथौरागढ़ शामिल हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ललित पांडेय, एएसआई नरेंद्र नेगी, हेड कांस्टेबल देवेंद्र पवार, कांस्टेबल तारा दत्त, कांस्टेबल जीवन सिंह सौन एचपीयू व एसओजी से उप निरीक्षक सोनू बोरा, प्रभारी एएनटीएफ व हेड कांस्टेबल मनोज बेरी एसओजी शामिल रहे।

Ad Ad Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड