लोहाघाट : मारपीट के विरोध में टैक्सी संचालन ठप कर चालकों ने किया प्रदर्शन
लोहाघाट। टनकपुर में लोहाघाट के टैक्सी चालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन किया। इधर इस घटना के विरोध में लोहाघाट से टनकपुर के लिए 90 फीसदी टैक्सी संचालन ठप रहा। शुक्रवार को दरबान सिंह ढेक के नेतृत्व में टैक्सी चालकों ने ऋषेश्वर बाबा टैक्सी यूनियन के बैनर तले टैक्सी स्टैंड पर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। टैक्सी चालकों का कहना था कि टनकपुर में लोहाघाट के एक टैक्सी चालक के साथ अराजक तत्वों ने मारपीट की थी। उन्होंने टनकपुर कोतवाली में तहरीर भी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आए दिन अराजक तत्व टैक्सी चालकों और यात्रियों के साथ मारपीट करते रहते हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए टनकपुर स्टेशन पर पुलिस सुरक्षा की मांग उठाई। कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में रोशन माहरा, बबलू महारा, गिरीश फर्त्याल, महेश मेहता, रोहित ढेक, दीपक कुमार, गोविंद बिष्ट, अमित करायत आदि शामिल रहे।