लोहाघाट : नशे में धुत युवकों ने रोडवेज चालक को घायल किया
लोहाघाट। नशे में धुत दो युवकों ने रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट कर दी। घटना में चालक घायल हो गया। युवकों ने बस में सवार यात्रियों के साथ भी अभद्रता की। दोनों युवकों के खिलाफ लोहाघाट थाने में मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लोहाघाट रोडवेज स्टेशन में तीन युवक दिल्ली जाने वाली बस में सवार हुए। बताया जाता है कि नशे में धुत इनमें से दो युवकों ने यात्रियों के साथ अभद्रता की। चालक ललित मोहन भट्ट ने युवकों को समझाने की कोशिश की। लेकिन दोनों युवकों ने चालक पर हमला बोल दिया। जिससे चालक घायल हो गया। रोडवेज कर्मियों ने बस का संचालन रोक थाने में युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तीनों युवकों को थाने ले आई। मेडिकल जांच में मारपीट करने वाले दोनों युवक नशे की हालत में पाए गए। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया है कि विक्रम सिंह धौनी और अभिषेक सिंह धौनी निवासी चमदेवल के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तीसरा युवक बीच बचाव कर रहा था। इधर सायं करीब साढ़े पांच बजे दूसरे चालक के जरिए बस को दिल्ली रवाना किया। परिवहन निगम के एजीएम नरेंद्र गौतम ने बस स्टेशन में पुलिस की तैनाती की मांग की है।