जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : व्यापारियों के दबाव के चलते एनएच ने डामरीकरण का कार्य किया शुरू, पांच किमी में होना है डामरीकरण

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। व्यापारियों व जनता के भारी दबाव के चलते एनएच की ओर से लोहाघाट क्षेत्र में देवराड़ी बैंड से मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य शुरू करा दिया है। जल्द ही स्टेशन बाजार लोहाघाट में भी डामरीकरण का कार्य कर लिया जाएगा। वहीं लोगों ने एनएच के अधिकारियों से उच्च गुणवत्ता युक्त कार्य करने की मांग की है।

Ad

एनएच के सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डामरीकरण व नाली निर्माण का जो भी कार्य होगा, वह उच्च गुणवत्ता युक्त होगा। देवराड़ी बैंड से राइकोट स्थित एमजे होटल तक करीब पांच किमी सड़क पर डामरीकरण का कार्य किया जाना है। रविवार से डामरीकरण का कार्य किया जाना था, लेकिन मशीन में तकनीकि खराबी आने के चलते रविवार को डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि सोमवार को शिवालय पुल से देवराडी बैंड की ओर करीब डेढ किलोमीटर मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट स्टेशन बाजार में भीड़भाड़ को देखते हुए रविवार को डामरीकरण किया जाएगा। इधर एनएच द्वारा विगत रविवार को स्टेशन बाजार में डामरीकरण की बात कहकर रेडी फड हटाने के बावजूद डामरीकरण न किए जाने पर व्यापारियेां ने गहरी नाराजगी जताई। व्यापारियों का कहना था कि जब एनएच द्वारा यहां डामरीकरण नहीं करना था तो उनके रेडी फडों को क्यों हटाया गया। रेडी फड़ हटने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मालूम हो कि स्टेशन बाजार में डामरीकरण करने व नाली निर्माण की मांग को लेकर जन प्रतिनिधियों और व्यापारियों द्वारा काफी संघर्ष किया गया था।

Ad