लोहाघाट : खाई में गिरे युवक के लिए देवदूत बने फायर कर्मी, कड़ी मशक्कत के बाद बचाई जान, वीडियो देखें
चम्पावत/लोहाघाट। रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरे एक युवक के लिए फायर ब्रिगेड की टीम देवदूत साबित हुई। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस तरह युवक की जान बच सकी। लोहाघाट ब्लॉक के ईड़ाकोट क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक फिसल कर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। 112 से मिली सूचना पर लोहाघाट से फायर कर्मी एफएसएसओ चंदन राम के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचे। गुरूवार को एफएसएसओ चंदन राम ने बताया रवि फर्त्याल निवासी मीना बाजार लोहाघाट अपने दोस्तों के साथ घूमने ईड़ाकोट क्षेत्र में गया था, तभी वह फिसल कर 200 फीट नीचे लोहावती नदी के किनारे जा गिरा।
उन्होंने बताया सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची तथा गहरे अंधेरे में टोर्च की मदद से फायर टीम बड़ी मुश्किल से गहरी खाई में उतरी और घायल युवक को स्ट्रेचर व रस्सी की मदद से करीब एक घंटे के कठिन रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया घटनास्थल सड़क से काफी दूर था। एफएसएसओ ने कहा युवक को काफी चोटें आई हैं। जिसे फायर टीम ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। उन्होंने बताया रेस्क्यू काफी कठिन था, लेकिन फायर कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए सफलतापूर्वक पूरा किया। वहीं लोगों के द्वारा फायर कर्मियों के हौसले की सराहना करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की। पुलिस व अग्निशमन टीम में एसएसआई लोहाघाट चेतन रावत, एसआई अरविन्द गुप्ता, हेकानि0 प्रकाश राणा, रि0कानि0 रवि कश्यप, अग्निशमन अधिकारी लोहाघाट चन्दन राम, चालक राजेश खर्कवाल, फायरमैन भरत सिंह, पारस वर्मा, उमेश कुमार, नारायण बोरा, प्रमोद कुमार, गौरव कुमार शामिल रहे। शामिल रहे। घायल रवि फर्त्याल ने बताया कि वह जंगल में रास्ता भटक कर नीचे चला गया था और खतरनाक पहाड़ी ढलान के कारण उसका पैर फिसल गया था। जिस कारण वह गहरी खाई में गिर गया था, लेकिन पुलिस और फायर टीम ने उसे बचा लिया गया। कठिन रेस्क्यू अभियान चलाकर चम्पावत पुलिस द्वारा रवि फर्त्याल की जान बचाने पर घायल के परिजनों तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम की सराहना व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया।