चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

लोहाघाट : सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार का अस्पताल प्रशासन ने किया कड़ा खंडन

Ad
ख़बर शेयर करें -

दावा किया है कि लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट उप जिला अस्पताल प्रबंधन का ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रामक एवं तथ्यहीन फोटो/वीडियो प्रसारित कर आमजन में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दावा किया जा रहा है कि प्रचारित की जा रही फोटो में दर्शाई गई वृद्ध महिला जानकी देवी अपनी नवजात पोती को स्नेहपूर्वक गोद में लेकर उसकी देखभाल कर रही हैं, जिसे गलत संदर्भ में प्रस्तुत कर भ्रम पैदा किया जा रहा है।

Ad

अस्पताल प्रबंधन के मुता​बिक दिनांक 08 जनवरी को मल्ला ढेक, लोहाघाट निवासी श्रीमती संगीता ने उप जिला चिकित्सालय, लोहाघाट में सुरक्षित रूप से एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। प्रसव के दौरान एवं उसके उपरांत अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज तथा उनके परिजनों को सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं, दवाइयां, उपचार एवं अटेंडेंट के लिए समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कहा गया है कि सोशल मीडिया पर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि अस्पताल में सुविधाओं की कमी है या मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, जो कि पूर्णतः निराधार, भ्रामक एवं असत्य है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 दिनों में उप जिला अस्पताल लोहाघाट में 3 सिजेरियन डिलीवरी एवं 4 नॉर्मल डिलीवरी सफलतापूर्वक कराई गई हैं तथा सभी मरीजों को पूर्ण सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी नागरिक अस्पताल आकर व्यवस्थाओं की स्वयं जांच कर सकता है। अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी प्रसूता महिलाओं एवं उनके साथ आए परिजनों के लिए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। वहीं आमजन से अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा केवल अधिकृत एवं सत्यापित सूचना पर ही विश्वास करें। कहा गया है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों के इस भ्रामक प्रचार का कड़ा खंडन किया जाता है।