क्राइमचंपावतनवीनतम

लोहाघाट : होटल स्वामी को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस को आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की अधिक से अधिक जब्ती किए जाने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के क्रम में सोमवार को चेकिंग के दौरान थाना लोहाघाट पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए चौमेल क्षेत्र से कृष्ण सिंह अधिकारी पुत्र भवान सिंह अधिकारी निवासी ग्राम सिरतोली पोस्ट चौमेल थाना लोहाघाट उम्र 33 वर्ष को चौमेल स्टेशन स्थित अपने होटल में लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाए जाने / बिक्री किये जाने पर तथा अभियुक्त के कब्जे से 57 अदद टैट्रा पैक देशी मशालेदार शराब माल्टा मार्का, 02 डिस्पोजल खाली गिलास, 01 प्लास्टिक खाली गिलास, 02 पैकेट नमकीन बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा 21/60 (1) ( क ) संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद, उ0नि0 कुन्दन बोरा, एचसी संजय जोशी, सुनील कुमार शामिल रहे।