लोहाघाट : आईटीबीपी ब्रॉयलर पोल्ट्री की आपूर्ति से स्थानीय पशुपालक हो रहे लाभान्वित
पशुपालन विभाग और आईटीबीपी के मध्य हुए एमओयू के तहत लोहाघाट में 625 किलोग्राम लाइव पोल्ट्री की सफल आपूर्ति
लोहाघाट/चम्पावत। पशुपालन विभाग और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के मध्य हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अंतर्गत लोहाघाट स्थित 36वीं वाहिनी आईटीबीपी को 625 किलोग्राम लाइव ब्रॉयलर पोल्ट्री की आपूर्ति की गई। यह आपूर्ति ब्रॉयलर फार्म योजना से जुड़े लाभार्थी कैलाश गड़कोटी एवं श्रेया द्वारा की गई, जिससे दोनों कास्तकारों को सीधा आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने बताया कि यह पहल स्थानीय पशुपालकों को बाजार से जोड़ने और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। एमओयू के तहत आईटीबीपी जैसे बड़े संस्थानों को स्थानीय स्तर पर उत्पादित पशुपालन सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, जिससे कास्तकारों को अपने उत्पाद बेचने के लिए स्थायी और भरोसेमंद मंच प्राप्त हो रहा है। आपूर्ति के समय पशुपालन विभाग से डॉ. दीपक, डॉ. राहुल और सचिन उपस्थित रहे, जिन्होंने आपूर्ति की गुणवत्ता का परीक्षण किया। आईटीबीपी के अधिकारी एवं कर्मियों ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे सहयोग को और बढ़ाने की इच्छा जताई
