चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : ऋषेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर कथा के आयोजन को लेकर हुई बैठक में नहीं निकला कोई नतीजा

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। ऋषेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर कथा के आयोजन को लेकर प्रशासन की मौजूदगी बैठक हुई। करीब दो घंटे तक चली बैठक में मंदिर के बाबा के नहीं आने से कोई निर्णय नहीं निकल पाया।

मंगलवार को वन पंचायत सभागार में एसडीएम रिंकू बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोगों ने एक सितंबर से भागवत कथा के आयोजन को लेकर चर्चा की। लोगों का कहना था कि लंबे समय से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में कथा का होता आया है। इस बार विवाद के चलते असमंजस हो गया है। लोगों ने कहा कि कथा के आयोजन को लेकर बाबा को भी बैठक में आना चाहिए था। लोगों ने एसडीएम से समाधान की मांग उठाई।

एसडीएम ने कहा है कि प्रशासन ने ऋषेश्वर मंदिर में कथा के आयोजन को लेकर किसी को भी अनुमति नहीं दी है। कानून व्यवस्था को किसी भी हालत में बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। शांति पूर्वक कथा के आयोजन को लेकर सभी पक्षों को बुलाया गया था। लोगों ने प्रशासन से उम्मीद करते हुए इसका समाधान निकालने की मांग की। इस मौके पर बीडीओ अशोक अधिकारी, सीओ विपिन पंत, तहसीलदार विजय गोस्वामी, एसओ मनीष खत्री, मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह मेहता, सतीश पांडेय, नवीन मुरारी, भूपाल सिंह मेहता, बृजेश माहरा, महेश सुतेड़ी, सुरेंद्र सिंह ढेक, गिरीश सिंह कुंवर, कुलदीप सिंह देव, राजकिशोर साह, डीडी पांडेय, राजू गड़कोटी, गोविंद बोहरा, दिनेश ढेक आदि मौजूद रहे।

कार्यकारी अध्यक्ष दीवान ने दिया इस्तीफा
लोहाघाट। ऋषेश्वर प्रबंधन समिति के नए कार्यकारी अध्यक्ष देव डांगर दीवान सिंह ढेक ने समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। ढेक ने ऋषेश्वर मंदिर समिति के संरक्षक मंडल को भेजे इस्तीफे में कहा कि वह देव कार्य और निजी कार्यों में व्यस्त रहने के कारण अपने पद से न्याय नहीं कर पा रहे हैं। जिससे वह इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने इसके लिए ऋषेश्वर प्रबंधन समिति, एसडीएम और पुलिस को पत्र भेजा है।

Ad