लोहाघाट : अब छत पर चढ़े कॉलेज के छात्र नेता, एडमिशन को लेकर चल रहा हाई-वोल्टेज ड्रामा
चम्पावत। पीजी कॉलेज लोहाघाट में एडमिशन की मांग को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों व कालेज प्रशासन के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। उसके बाद छात्र संघ पदाधिकारी धरने पर बैठ गए। फिर भी बात नहीं बनी तो शाम के समय छात्र नेता कॉलेज छत पर चढ़ गए और मांगें पूरी न होने पर आत्महत्या करने की धमकी दे दी। इससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। अधिकारियों ने छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं कॉलेज प्रशासन भी नियमों कानूनों का हवाला देकर छात्र नेताओं की मांग को औचित्यहीन बता रहा है।
छात्र नेताओं के छत पर चढ़ने की सूचना पर एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट व सीओ विवेक कुटियाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनी तथा छात्र नेताओं को समझाते हुए छत से नीचे उतरने की अपील की। छात्र नेताओं ने सभी छात्र छात्राओं को एडमिशन देने, लेजर रजिस्टर की जांच करने, मार्कशीट में सुधार करने तथा प्राचार्य को हटाने की मांग की। कॉलेज प्रशासन ने एडमिशन व अन्य मांगों को लेकर लिखित में कुछ भी देने से मना कर दिया। इस पर छात्र संघ पदाधिकारी भड़क गए और उन्होंने छत से नीचे उतरने को मना कर दिया। इससे वार्ता बेनतीजा रह गई।
वार्ता का नतीजा न निकलने तथा कॉलेज प्रशासन के द्वारा लेजर रजिस्टर देने से मना करने के बाद एसडीएम रिंकू बिष्ट मौके से चली गईं। हालांकि इससे पहले उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष अपनी अपनी बातों पर अड़े रहे। वहीं प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा है कि जब तक उच्च स्तर से उन्हें लिखित में कोई आदेश नहीं मिलता है, तब तक वे विषय विशेष में क्षमता/मानक से अधिक बच्चों को एडमिशन नहीं दे सकती हैं।
फिलहाल देर शाम तक छात्र नेता छत पर चढ़ रहे। किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस मौके पर तैनात रही। कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद शुक्रवार को कॉलेज में दिन भर अफरातफरी का माहौल रहा। अब देखना है कि शासन प्रशासन के स्तर पर इस मामले को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।