लोहाघाट पुलिस बनी बीमार बुजुर्ग महिला की मददगार, दवाइयां व राशन खरीदवा कर सुरक्षित घर को भिजवाया

चम्पावत। उपचार कराने व दवा खरीदने बाजार आई वृद्ध महिला के लिए लोहाघाट पुलिस मददगार बनी। पुलिस ने दवा व अन्य जरूरी सामान खरीदवाने के बाद महिला को सुरक्षित घर को भिजवाया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान क्षेत्र के गरीब, असहाय, बीमार, बुजुर्ग व्यक्तियों की आर्थिक सहायता करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को ग्राम बापरू की एक 75 वर्षीय महिला लोहाघाट आई थी। घर में अकेली रहने वाली वृद्ध महिला स्वास्थ्य खराब होने के कारण लोहाघाट में उपचार कराने आई थी। वृद्ध महिला अकेली होने और लॉकडाउन के चलते बाजार बंद होने के कारण दवाईयां, राशन आदि नही खरीद पा रही थी। एसओ मनीष खत्री को जब बारे में सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल बुजुर्ग महिला को दवाईयां तथा राशन आदि खरीदने में सहयोग किया। लॉकडाउन के कारण जब उन्हें घर जाने के लिए वाहन नहीं मिल पाया तो लोहाघाट पुलिस के जवानों ने वाहन की व्यवस्था कर उन्हें उनके गन्तव्य को सकुशल भेजा। पुलिस की ओर से महिला को बताया गया कि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी होती है तो वे जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्प लाईन नंबर 112, 05965230607, 9411112984 पर फोन कर संपर्क कर सकती हैं।

