लोहाघाट : पुलिस ने घर से गायब हुई स्कूटी को एक घंटे के भीतर किया बरामद
लोहाघाट/चम्पावत। नगर के एक व्यक्ति की स्कूटी अचानक लापता हो गई। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक घंटे के भीतर स्कूटी बरामद कर ली। इससे स्कूटी स्वामी की जान में जान आई।
लोहाघाट पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त रविवार को सुबह करीब 10 बजे जगदीश सिंह अधिकारी, निवासी शिवालिक कॉलोनी मध्य चांदमारी लोहाघाट ने थाने पर आकर स्कूटी संख्या uk03c 8422 रंग -नीला के घर के पास से गायब हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र पर थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे प्रार्थना पत्र दिए जाने के 1 घण्टे के भीतर सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी कैमरों की मदद से अल्पाइन स्कूल, लोहाघाट के निकट,पिथौरागढ़ रोड लोहाघाट के पास उक्त स्कूटी को सही सलामत बरामद कर वाहन स्वामी उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। अपनी खोई स्कूटी पाकर शिकायतकर्ता द्वारा थाना लोहाघाट व चम्पावत पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। पुलिस टीम में एसएसआई चेतन राम, एचसी सुनील कुमार, संजय जोशी व लाल सिंह अधिकारी शामिल रहे।