लोहाघाट पुलिस ने किया साइबर फ्राड का खुलासा, एक गिरफ्तार
पुलिस ने 02 को कराये नोटिस तामील कराए, 1,51,118 रुपये वापस कराए
चम्पावत। लोहाघाट पुलिस ने साईबर फ्राड करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो को नोटिस तामील कराए गए गए हैं। वहीं साईबर फ्राड करने वाले से शिकायतकर्ता को 1,51,118 रुपये वापस कराए।
थाना लोहाघाट में दर्ज मुकदमे के अनुसार वादी के साथ 5 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गयी थी। लोहाघाट पुलिस ने कुशल सुरागरसी पतारसी कर साइबर सैल व सर्विलांस सैल चम्पावत की मदद से व बन्धन बैंक एटीएम की विडियो फुटेज की मदद से एटीएम से पैसे निकालने वाले अभियुक्त मेराज आलम को थाना एकबालपुर कोलकाता पं0 बंगाल से उ0नि0/विवेचक कुन्दन सिह बोरा मय हमरीयान द्वारा गिरफ्तार किया तथा एक अन्य अभियुक्त सुमित हंसदा को थाना एंटली कोलकाता प0 बंगाल में 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील कराया गया।
वहीं एक अन्य मामले में कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्ध एचडीएफसी बैक खाता स0 50100756786842 के खाताधारक आकाश मिश्रा C/O रमा कान्त मिश्रा नि0 हाउस न0 5 पटेल गार्डन द्वारका मोड ककरोला दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली मूल पता 287 भीतर गांव, थाना गुरुबक्शगंज जनपद राय बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को उ0नि0/विवेचक हरीश प्रसाद थाना लोहाघाट द्वारा ककरौला दक्षिण पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में 35(3) बीएनएसएस का नोटिस तामील कराया गया तथा शिकायतकर्ता/वादी के 1,51,118 रुपये वापस करवाये गये। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी, उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी साइबर सैल चम्पावत,
उ0नि0/विवेचक कुन्दन सिंह बोरा, उ0नि0/विवेचक हरीश प्रसाद थाना, का0 गिरीश भट्ट सर्विलांस सैल, का0 संजीव राज, का0 कुलदीप सिंह, का0 पंकज शाही साइबर सैल, म0का0 आशा गोस्वामी साइबर सैल शामिल रहीं।