चंपावतनवीनतम

लोहाघाट : रामपुर तिराहा गोलीकांड के शहीदों को याद किया

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। गुरुवार देर रात नगर स्थित गांधी मूर्ति पर एकत्रित होकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा गोलीकांड के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।


इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव राजू गड़कोटी ने कहा कि उत्तराखंड आज शहीदों के सपनों के प्रदेश बनने ओर अग्रसर हो रहा है। कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों ने जिस प्रदेश की परिकल्पना के तहत आंदोलन किया था उसे प्रदेश सरकार के प्रयास सार्थक कर रहे हैं। जिसके लिए सीएम धामी आभार के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के हितों में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, लेकिन विभागों की लापरवाही और उदासीनता के कारण आंदोलनकारियों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर जल्द ही एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। इस दौरान जीवन मेहता, दीपक मुरारी, दीप जोशी, सुरेंद्र बोहरा, भूपेश देव समेत आंदोलनकारी उपस्थित रहे।