जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेला : पुलिस ने शिविर आयोजित कर टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग है। पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर शिविर लगवा कर टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।


गुरुवार को सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाए जाने व सडक सुरक्षा के दृष्टिगत उ0नि0 हरीश प्रसाद थानाध्यक्ष थाना ठुलीगाड़ व उ0नि0 हेमंत सिंह कठैत थानाध्यक्ष भैरव मंदिर के विशेष आग्रह पर दोनों थाना क्षेत्र में कार्यरत मेडिकल टीम के सहयोग द्वारा माँ पूर्णगिरी मेला क्षेत्र में संचालित शटल टैक्सी / बस चालकों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में टैक्सी चालकों के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य, तंबाकू नियंत्रण की जानकारी दी गई तथा टैक्सी चालकों की ब्लड प्रेशर, नेत्र जांच, कान की जांच, भी की गई व दवाईयों का वितरण भी किया गया। पुलिस टीम द्वारा सभी टैक्सी चालकों को सड़क दुर्घनाओं में वृद्धि होने के महत्वपूर्ण कारण, मानवीय कृत्यों और त्रुटियों के कारण घटित होने वाली दुर्घटनाओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई व सड़क-सुरक्षा नियमों का अक्षरश: पालन करने की अपील करते हुए मानसिक और शारीरिक फिटनेस स्तर को बढ़ाने हेतु आवश्यक पहलुओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से लाभान्वित बस /टैक्सी चालकों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया। उल्लेखनीय है कि मेला प्रारम्भ होने से वर्तमान तिथि तक लगभग छह लाख श्रद्धालुओं द्वारा माँ पूर्णागिरि धाम का सकुशल दर्शन किया गया है।