चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट : रेड क्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमंदों को वितरित की सामग्री

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। रेड क्रॉस सोसाइटी चम्पावत की ओर से लोहाघाट विकासखंड के कर्णकरायत, थुवामाहरा ग्राम सभा में जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री कंबल, बर्तन एवं तिरपाल का वितरण किया गया।

रेड क्रॉस प्रबंधन समिति के सदस्य एवं राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान तथा रेड क्रास समिति के चेयरमैन राजेंद्र गहतोड़ी के दिशा निर्देशन में रेड क्रॉस मुख्यालय से प्राप्त सामग्री का वितरण लोहाघाट विकासखंड के कर्णकरायत एवं थुवामेहरा ग्राम सभा के जरूरतमंदों तक पहुंच कर घर-घर जाकर कंबल, तिरपाल एवं बर्तनों के सेट वितरित किए। राजू गड़कोटी ने बताया कि रेड क्रॉस का उद्देश्य समाज के निर्बल असहाय वर्ग का सहारा बनते हुए उन तक पहुंचकर जरूरत के अनुसार आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जाना है। इसी क्रम में आज लोहाघाट के कारण कर्णकरायत एवं थुवा मेहरा ग्राम पंचायत में 20 परिवारों तक पहुंच कर आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान राकेश करायत, शुभम मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य ऋचा महरा उपस्थित रहीं।

Ad