लोहाघाट : घर के बरामदे से चोरी हुई स्कूटी का पांच दिन बाद भी नहीं लगा पता


लोहाघाट। नगर के शीतला माता मंदिर के समीप व्यापारी के घर के बरामदे से चोरी हुई स्कूटी का पता लगाने में पांच दिन बाद भी पुलिस नाकाम है। व्यापारियों ने थाना प्रभारी से वार्ता कर स्कूटी का पता लगाने की मांग की।

व्यापारी अमित जुकरिया ने थाने में तहरीर देकर कहा कि कि उन्होंने स्कूटी संख्या यूके 04 क्यू-8366 जो उनके साले प्रकाश चंद्र जोशी पुत्र तारा दत्त जोशी निवासी गोला गेट टनकपुर रोड हल्द्वानी नाम से थी। विगत 17 जुलाई को चोरी हो गई। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव राय, जीवन गहतोड़ी, दीपक सुतेडी आदि ने थाना प्रभारी से चोरी का खुलासा करने की मांग की। इधर, थाना प्रभारी मनीष खत्री ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, बाराकोट ब्लाॅक के बैड़ा बैड़वाल निवासी मनोज सिंह अधिकारी ने बाराकोट चौकी में तहरीर देकर कहा कि बीते 19 जुलाई की रात उनके घर के आगे खड़ी मोटर साइकिल संख्या यूके 06-2376 से अज्ञात चोरों ने बैटरी चुरा ली। बृहस्पतिवार को पीड़ित ने बाराकोट पुलिस चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर चोरों का पता लगाने की मांग की है।
