चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : 26 दिन से लापता युवक का पता न लगने पर आक्रोश, थाने का घेराव किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट नगर के ठाड़ाढुंगा क्षेत्र के युवक का 26 दिनों से पता न लगने पर लोगों ने थाने का घेराव किया। उन्होंने पुलिस को दस के अंदर लापता युवक के बरामदी की मांग उठाई।

Ad

शुक्रवार को ठाड़ाढुंगा के रहने वाली महिलाओं, व्यापारियों और जनप्रनिधियों ने लोहाघाट थाने का घेराव कर प्रभारी थाना निरीक्षक एसएसआई चेतन रावत को ज्ञापन दिया। जिसमें लापता युवक दीपक सिंह बोहरा के पिता दीवान सिंह, माता कमला देवी और चाचा प्रहलाद सिंह आदि ने कहा कि उनका बेटा 26 दिनों से हिटलर मार्केट के पास की दुकान से लापता है। पुलिस को गुमशुदमी की तहरीर 26 नवंबर को दे दी थी। जिसमें पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। लापता युवक की मां ने कहा कि इस मामले में किसी युवती का भी हाथ है, लेकिन पुलिस युवती से गंभीरता से पूछताछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द युवक का पता न लगा तो वह थाने का घेराव कर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। एसएसआई ने बताया कि लापता युवक की खोजबीन के लिए उन्होंने चौकी थाने में रिपोर्ट भेज दी है। कोशिश की जा रही है कि जल्द पता लग जाए। उन्होंने परिजनों से संयम बरतने के लिए कहा। इस मौके पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी, महामंत्री विवेक ओली, कोषाध्यक्ष टीकादेव खर्कवाल, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, ड़ुंगर प्रथोली, सुरेश फर्त्याल, रवि देव, अमित साह, प्रकाश बोहरा, राकेश ढेक, अमित जुकरिया, पुष्कर सिंह, राहुल सिंह, सचिन सिंह, धनी देवी, सरोजनी देवी, सुंदरी देवी, ममता देवी, रेखा देवी, जानकी देवी, शांति देवी, मीना महरा आदि मौजूद रहीं।

Ad Ad