चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : दो सप्ताह से बंद एनएच नहीं खुलने से व्यापारी नाराज, प्रदर्शन किया

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद से स्वाला में लगातार आ रहे मलवे की वजह से चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है। पिछले करीब दो सप्ताह से एनएच बंद होने के चलते व्यापारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। आक्रोशित व्यापारियों ने एनएच और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

नगर के एकता चौक में शैलेंद्र राय के नेतृत्व में व्यापारियों ने एनएच और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि एनएच दो सप्ताह से बंद है। इसे खोलने में विभाग और प्रशासन नाकाम हो रहा है। इसका खामियाजा व्यापारियों और यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन आने वाला है। दुकानदारों का माल टनकपुर में डंप है। दुकानों में सामान न होने से उनका व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। व्यापारियों ने कहा कि हल्द्वानी के रास्ते सामान मंगाने में ट्रांसपोर्ट का खर्च बहुत अधिक आ रहा है। कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग के यह हाल हैं तो अन्य जगहों की सड़कों के हाल क्या होंगे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने कहा कि एनएच के बंद होने से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रशासन को जल्द एनएच खोलने या वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में सतीश गड़कोटी, आशु वर्मा, कमल महराना, केसर सिद्दकी, अमित शर्मा, मनोज भट्ट, जगदीश गोरखा, राजू पुजारी, किरन वर्मा आदि मौजूद रहे।