चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

हथकरघा मेले के विरोध में लोहाघाट के व्यापारियों ने निकाला जुलूस, आंदोलन की दी चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी से मुलाकात कर मेला न लगने देने की उठाई मांग, डीएम ने कहा रखा जाएगा व्यापारी हितों का ध्यान

Ad

लोहाघाट/चम्पावत। प्रशासन की ओर से 25 मई से 13 जून तक जीआईसी खेल मैदान में हथकरघा मेला लगाने की अनुमति दिए जाने के निर्णय से लोहाघाट के व्यापारी खासे खफा हैं। गुस्साए व्यापारियों ने गुरुवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। बाद में वे डीएम से भी मिले और मेला न लगने देने की मांग की। डीएम ने कहा है कि व्यापारी हितों का ध्यान रखा जाएगा।

व्यापारियों ने नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया व प्रदेश महामंत्री भैरव दत्त राय के नेतृत्व में हथकरघा मेले के विरोध में स्टेशन बाजार में जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान उनका कहना था कि व्यापारियों को बगैर विश्वास में लिए ही प्रशासन ने मेले की अनुमति दी है। वे किसी भी कीमत में मेला नहीं लगने देंगे। कहा कि हथकरघा मेला लगने से क्षेत्र के व्यापारियों को भारी नुकसान होगा। व्यापारी पहले से ही मंदी की मार झेल रहे हैं। प्रदर्शन करने के बाद व्यापारी चम्पावत पहुंचे और जिलाधिकारी नवनीत पांडेय से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि उनके हितों को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान विवेक ओली, दिनेश सुतेड़ी, टीकादेव खर्कवाल, राजू गड़कोटी, सतीश खर्कवाल, कीर्ति बगौली, अशोक जुकरिया आदि मौजूद रहे। इस दौरान चम्पावत जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश जोशी, महामंत्री कमलेश राय, आनंद अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad