जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

लोहाघाट: ठीक नहीं हो पा रही अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीज हो रहे परेशान, सीएमओ ने बताया मरम्मत के लिए जारी कर दी गई है रकम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उप जिला अस्पताल लोहाघाट की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है। अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन 14 दिन से खराब पड़ी है। छह विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद भी लंबे समय से रिक्त हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों की ओर से आवाज उठाए जाने के बावजूद विभाग ने अब तक कोई समाधान नहीं किया। इधर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने उप जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त न होने पर नाराजगी जताई है।

उपजिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने पर सीएमओ की ओर से चम्पावत से दूसरी अल्ट्रासाउंड मशीन भिजवाई गई लेकिन तकनीकी खराबी के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन चालू होने से पहले ही दगा दे गई। पालिकाध्यक्ष वर्मा ने कहा कि अस्पताल में लंबे समय से स्त्री रोग विशेषज्ञए हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, चर्म रोग, ईएनटी, सर्जन के पद रिक्त हैं। जिससे मरीजों को उपचार के लिए निजी अस्पताल या दूसरे शहरों को जाना पड़ रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ के न होने से भी लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द नई अल्ट्रासाउंड मशीन व विशेषज्ञ डॉक्टरों को अस्पताल में नहीं भेजा गया तो वह जनता को साथ लेकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
चिकित्साधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया है कि अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से काफी परेशानी हो रही है। चंपावत और टनकपुर से भेजी गई अल्ट्रासाउंड मशीनें खराब निकलीं जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। नई अल्ट्रासाउंड मशीन और विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय को लगातार पत्र भेजे जा रहे हैं।

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.केके अग्रवाल ने बताया कि विगत दिनों उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में खराब अल्ट्रासाउंड मशीन की तकनीकी मरम्मत हेतु भी सम्बंधित फर्म को धनराशि दे दी गयी हैं। शीघ्र ठीक करके मशीन का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा।

Ad