लोहाघाट : श्रमदान कर मार्ग ठीक करने में जुटे ग्रामीण
लोहाघाट/चम्पावत। विधायक निधि और ग्राम पंचायत निधि से कटी बदहाल फांफर-डुंगरी मोटर को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान शुरू कर दिया है। तमाम ग्रामीण फावड़ा, गेंती, बेलचा लेकर मोटर मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। शासन प्रशासन की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
ग्राम प्रधान बोरा बुंगा नीरज सिंह ने बताया है कि करीब चार साल पहले विधायक निधि और ग्राम पंचायत निधि से रौंसाल-किमतोली मार्ग से फांफर, डुंगरी बलाना, बोराबूंगा, डुंगरी तक सड़क काटी गई थी, जो बदहाल है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण दस दिनों से मोटर मार्ग में श्रमदान कर स्वयं मोटर मार्ग में समतलीकरण कार्य में जुटे हुए हैं। अब मोटर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, इसमें वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। श्रमदान करने वालों में इंद्र सिंह, महेश सिंह, त्रिलोक सिंह, लाल सिंह, मोहन सिंह, अमित सिंह, धनी सिंह, नारायण सिंह आदि शामिल हैं।
