चंपावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने किया ऋषिकेश एम्स का भ्रमण

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टनकपुर की छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत हरिद्वार व ऋषिकेश का भ्रमण किया। दो बसों से रवाना हुईं छात्राओं ने गंगा घाट हरिद्वार एवं एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश, जानकी झूला, परामर्थ आश्रम, गीता भवन आदि जगहों का भ्रमण कर जानकारी एकत्रित की। गंगा घाट पर सभी बालिकाओं ने योग एवं ध्यान केंद्रित किया। विद्यालय की वार्ड प्रेमा ठाकुर ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्राओं में साहस, जिज्ञासा, उत्सुकता आदि का समाधान होता है। शैक्षिक गुणों में वृद्धि होती है। साथ ही छात्राओं में उत्साह का संचार भी होता है। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में 90 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान वार्डन प्रेमा ठाकुर के साथ ही संजू चंद, रेनू वल्दिया, सोनी, ललिता, सावित्री, पार्वती एवं आनन्दी भी शामिल रहीं।

Ad
Ad