चम्पावत : सिन्याड़ी से लातपा हुआ लोहाघाट का युवक, पुलिस व परिजनों तलाश में जुटे
चम्पावत। लोहाघाट का एक युवक देहरादून से लौटते वक्त टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिन्याड़ी से लापता हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस व परिजना उसकी तलाश में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि सिन्याड़ी में युवक लघुशंका के बहाने गया था, लेकिन उसके बाद लौटा नहीं।
अंकित तलानिया s/o उमेश चंद तलानिया निवासी गलचौड़ा, सुई चनकांडे, थाना लोहाघाट उम्र 25 वर्ष जो आज दिनांक 31.12.2025 को अपने पिता श्री उमेश चंद्र तलानिया पुत्र बंशीधर तलानिया निवासी उपरोक्त, के साथ देहरादून से अपने घर लोहाघाट के लिए वाहन संख्या हुंडई ora UK 03TA6262 में आ रहा था। अंकित के पिता उसको देहरादून राजेंद्र नगर, गली नंबर 09, में डॉक्टर पीयूष वर्मा के यहां, डिप्रेशन की समस्या/ बीमारी को दिखाने हेतु ले गएं थे।
उक्त वाहन लगभग 14.30 बजे के आस पास सिन्याड़ी (चल्थी) एरिया में ललित होटल के पास चाय पानी के लिए रुका तो, गुमशुदा अंकित तलानिया उम्र 25 साल जो मानसिक रूप से और अस्वस्थ है, वह अपने पिता को पेशाब करने हेतु जाने के लिए होटल के पास से निकला तो वापस नहीं आया। जिसकी गुमशुदगी की मौखिक सूचना पर chalthi पुलिस द्वारा भी उसके पिता को साथ में लेकर, उसकी तलाश आसपास के एरिया व स्थानीय जंगलों में की गई।लेकिन गुमशुदा अंकित का कोई पता नहीं चल पा रहा है, गुमशुदा अंकित के पास लगभग ₹1000/रुपए भी है। यदि किसी सज्जन को अंकित के बारे में कोई जानकारी हो तो उसके पिता के मोबाइल नंबर 8077489601 पर अवगत कराने की कृपा करें। हुलिया= कद लगभग 6 फीट, पतला जिस्म, बाल काले, रंग गेहूंआ, बाये कान में सोने की बाली पहने है, नीचे काले रंग की लोवर, ऊपर ग्रे रंग का हुड्ड पहने है।

