सुंई गांव में शिफ्ट होगा लोहाघाट का गैस वितरण केंद्र
चम्पावत जिले के सबसे पुराने एलपीजी गैस गोदाम को लोहाघाट बाजार से सुंई गांव में शिफ्ट किया जाएगा। गोदाम के आसपास भारी भीड़ और खतरे के अंदेशे को देखते हुए इसे नई जगह ले जाया जाएगा। गोदाम के लिए जमीन का आवंटन होने के बाद हस्तांतरण भी कर दिया गया है। गैस गोदाम की मौजूदा जगह पर दोमंजिला पार्किंग और गैस बुकिंग केंद्र बनेगा। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लोहाघाट रोडवेज के पास तीन दशक पुराने इस गैस वितरण केंद्र में 27 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। यह केंद्र न केवल शहर क्षेत्र में है बल्कि भारी भीड़भाड़ वाली जगह पर भी है। इसके चलते इसे यहां से हटाए जाने की जरूरत महसूस की गई। इसके लिए सुंई गांव में दस नाली जमीन हस्तांतरित की जा चुकी है।
गैस गोदाम बदलने की ये है वजह
- एजेंसी और गोदाम एनएच के किनारे भारी भीड़ भाड़ वाली जगह पर है।
- गैस एजेंसी के 100 मीटर के दायरे में पेट्रोल पंप और रोडवेज बस स्टेशन है।
- एनएच के किनारे होने से यहां गैस सिलिंडर की रिफिलिंग की वजह से अक्सर जाम की नौबत आती है।
- अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर भी बदलाव जरूरी।
लोहाघाट के गैस गोदाम को मौजूदा स्थान से बदल कर सुंई गांव में बनाया जाएगा। 12 हजार सिलिंडर क्षमता वाले इस गोदाम में स्टोर, लोडिंग-अनलोडिंग जोन, चौकीदार आवास आदि बनाया जाएगा। इसके लिए तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। वित्तीय मंजूरी के लिए पत्रावली शासन में लंबित है। मनोज मासीवाल, सहायक अभियंता, केएमवीएन, नैनीताल।