इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लोहाघाट के पीयूष और सुनील ने जीता सोना
लोहाघाट। दिल्ली में आयोजित 17वीं इंडिपेंडेंस कप इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लोहाघाट के कराटे खिलाडिय़ों ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कराटे कोच दीपक सिंह अधिकारी और डिस्ट्रिक्ट स्र्पोर्ट्स कराटे डो एसोसिएश के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि 11 से 13 अगस्त तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में 9 से 10 वर्ष आयु वर्ग में पीयूष सिंह ने स्वर्ण और काता ने रजत पदक जीता। वहीं 16 वर्ष आयु वर्ग में कुमीते में सुनील सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। दीपक ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल दीशु अधिकारी, किरन राय ने भी शानदार प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों की सफलता पर चेयरमैन गोविंद वर्मा, शंकर सिंह अधिकारी, करमवीर, विजय रावत आदि ने खुशी जताई है।