जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट की स्वाति बनीं भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी, राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में पाया दूसरा स्थान

ख़बर शेयर करें -

जनपद चम्पावत के लोहाघाट की बेटी स्वाति जोशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी (एफएसएसएआई) में केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (सीएफएसओ) के पद पर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। स्वाति का हरियाणा लोक सेवा आयोग में भी व्याख्याता तकनीकी शिक्षा विभाग में भी चयन हुआ है। अलबत्ता उन्होंने केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद को पसंद कर वहां अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट लोहाघाट के प्रवक्ता डॉ. नवीन चंद्र जोशी एवं जीजीआईसी चम्पावत की प्रवक्ता बीना जोशी की पुत्री स्वाति की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा स्थानीय ओकलैंड पब्लिक स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी की परीक्षा की। बाद में गोल्ड मेडल के साथ पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से एमएससी की परीक्षा पास की। वर्तमान में वह पंजाब विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं। स्वाति ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की छात्रवृत्ति से एमएससी की तथा पीएचडी कर रही हैं। मूल रूप से बाराकोट के डूंगा जोशी गांव की स्वाति बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।