जनपद चम्पावतनवीनतम

बग्वाल मेले में सुरक्षा के होंगे पुख्ता बंदोबस्त, विभिन्न रास्तों में पुलिस लगाएगी आधा दर्जन बैरियर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/देवीधुरा। 16 अगस्त से शुरू होने जा रहे 11 दिनी देवीधुरा मेले में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि संपूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस निगरानी रखेगी। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मेले की व्यवस्थाओं के संचालन के साथ ही मेला क्षेत्र के तमाम मार्गों पर 6 बैरियर भी लगाए जाएंगे। विख्यात बगवाल 19 अगस्त को खेली जाएगी। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में 5 अगस्त को देवीधुरा में हुई बैठक में बगवाल मेले की तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मेले के पुरातन स्वरूप को बरकरार रखते हुए मेले को भव्य तरीके से कराने के लिए सभी उपाय करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला मजिस्ट्रेट पांडे ने यातायात, पार्किंग, पेयजल, बिजली सफाई सहित अन्य तैयारी 12 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने जिला पंचायत के अफसरों को मेला अवधि के दौरान 25 पर्यावरण मित्रों की तैनाती के निर्देश दिए। उप स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा में दो अतिरिक्त चिकित्सक मेडिकल स्टाफ और पर्याप्त दवाओं के अलावा एंबुलेंस रखन के निर्देश दिए। साथ ही मेला स्थल में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। अलबत्ता इसकी तिथि अभी तय नहीं की गई है। मेलावधि में मांग के अनुरूप दूध, दही, घी, मक्खन, पनीर आदि उपलब्ध कराने के दुग्ध संघ को निर्देश दिए गए।

पेयजल की व्यवस्था के लिए खराब हैंडपंपों को 9 अगस्त तक ठीक कराने के अलावा पेयजल टैंकरों की व्यवस्था के निर्देश जल संस्थान के ईई विलाल युनूस को दिए। मंदिर परिसर में अस्थायी स्टैंड पोस्ट भी लगाया जाएगा। लोनिवि को सड़क की मरम्मत, रोडवेज से देवीधुरा रुट पर अतिरिक्ब स संचालित कराने को कहा गया। खेल व शैक्षिक गतिविधियां भी कराई जाएंगी। मेलावधि में बगवाल से एक दिन पूर्व से 3 दिन तक देवीधुरा और आसपास के स्कूल बंद रहेंगे। मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों का पंजीकरण करने, हर दुकान के पास कूड़ादान रखने के निर्देश दिए। अस्थायी शौचालय बनाने औला पुराने शौचालयों की मरम्मत के निर्देश दिए गए।

एएमए दो-दो लेकिन मीटिंग में पहुंचे एक भी नहींः– देवीधुरा। जिला पंचायत संचालित देवीधुरा मेले की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक बैठक में खुद इसकी आयोजक संस्था के अधिकारी नहीं पहुंचे। अध्यक्ष ज्योति राय देहरादून से चम्पावत पहुंचने में हुई देरी की वजह से चंपावत से 57 किमी दूर देवीधुरा बैठक में नहीं पहुंच सकीं। वहीं दो-दो एएमए होने के बावजूद एक भी नहीं पहुंच सके। एएमए भगवत पाटनी का कहना है कि किसी वजह से वे देवीधुरा मेला बैठक में नहीं पहुंच सके। दूसरे एएमए तेज सिंह भी बैठक में नहीं पहुंचे। अलबत्ता पंचायत की ओर से प्रशासनिक अधिकारी विजय उप्रेती व एक अन्य कर्मी मेला बैठक में जरूर थे। ये रहे मौजूदः पाटी की ब्लॉक प्रमुख सुमनलता, मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक एलएस लमगडिय़ा, अध्यक्ष मोहन सिंह, पंडित कीर्ति बल्लभ जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, पाटी की SDM रिंकू बिष्ट, चंपावत की सीओ वंदना वर्मा, सीएमओ देवेश चौहान, चारों खामों के प्रमुख त्रिलोक सिंह, बद्री सिंह, वीरेंद्र लमगडिय़ा, गंगा सिंह, राजेश बिष्ट, राजू बिष्ट आदि शामिल रहे।

Ad