लव जेहाद : आशीष बताकर फंसाया था युवती को, नौकरी छूटी तो हसीन सपने दिखाकर सैफी ने किया शोषण, बना रखा था फर्जी पहचान पत्र

आशीष बनकर उत्तराखंड की युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी हसीन सैफी को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जांच में पता चला है कि पीड़िता की नौकरी छूटने के बाद सैफी ने उसे हसीन सपने दिखाए थे। ऐसे में नौकरी की तलाश में भटक रही युवती आरोपी की बातों में आ गई, लेकिन असलियत पता चलने पर उसने हसीन सैफी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में युवती के बयान भी दर्ज कराए।
नौकरी के लिए कुछ साल पहले उत्तराखंड निवासी युवती गौतमबुद्ध नगर आई थी। वह सूरजपुर में रहकर कंपनी में नौकरी कर रही थी। इसी दौरान कंपनी में काम करने वाले आमका रोड दादरी निवासी हसीन सैफी से उसकी पहचान हो गई। आरोपी ने अपना नाम आशीष ठाकुर बताकर उससे दोस्ती की। आरोपी ने आशीष ठाकुर के नाम एक फर्जी पहचानपत्र भी बना रखा था। करीब दो माह पहले युवती बीमार हो गई। ड्यूटी पर नहीं जाने से उसकी नौकरी छूट गई। इसके बाद ही सैफी ने युवती से निकटता बढ़ा दी और शादी का झांसा देने लगा। आरोपी ने पीड़िता को दादरी की कॉलोनी में किराए पर कमरा दिलाया और उसके साथ रहने लगा। आरोपी पीड़िता की जिम्मेदारी उठाने का दावा करता था। आरोपी अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता था। शुक्रवार को हसीन को ढूंढते हुए उसके पिता पहुंचे और पड़ोसियों से पूछताछ की। तब पड़ोसियों को पता चला कि आरोपी का असली नाम हसीन सैफी है। रविवार को जानकारी होने पर आरोपी से पूछताछ की तो दोनों में विवाद हो गया। इस लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दादरी थाने में पीड़िता की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) तथा उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम अध्यादेश के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया है कि आरोपी पीड़िता पर धर्मपरिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था तथा उसकी अश्लील वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।


