जनपद चम्पावत

लव जेहाद : सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र में माहौल खराब करने की कोशिश, वायरल की जा रही फोटो, पुलिस ने कहा झूठी खबर फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट

उत्तराखंड में इस वक्त लव जेहाद का मामला खासा चर्चा में है। कई जगह से गंभीर विवाद की भी खबरें आ रही है। कहीं कहीं पर टकराव तक की नौबत आ गई है। उत्तरकाशी में तो मामला इतना गर्म हो चुका है कि राष्ट्रीय मीडिया पर भी इसकी चर्चा होने लगी है।

इसी बीच किसी ने लव जेहाड़ की आड़ लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की है। चम्पावत में सोशल मीडिया के माध्यम से एक झूठी खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि तल्लादेश में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है । पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने झूठी खबर फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि चम्पावत जिले के किसी भी क्षेत्र में लव जिहाद का कोई भी प्रकरण नहीं है। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक लड़की और अधेड़ की फोटो वायरल कर इसे लव जिहाद बताया जा रहा है जो कि सरासर गलत है।