सीमांत के दूरस्थ गांव आमनी में आयोजित हुआ मां भगवती महोत्सव, कलाकारों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
चम्पावत। तल्लादेश क्षेत्र की दूरस्थ ग्राम पंचायत आमनी में रक्षाबंधन के रोज मां भगवती महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदीप कुमार एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ग्रामीणों का मन मोह लिया। गांव में पहली बार हुए आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखाई दिया। वे देर रात तीन बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए डटे रहे। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बीडीसी कमल रावत, विशिष्ट अतिथि बीडीसी मनोज जोशी व भाजयुमो नगर अध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
प्रदीप कुमार एंड पार्टी ने भगवती माता, कुमाऊंनी, गढ़वाली आदि संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोक गायक प्रदीप कुमार ने मधुली हिट दगाड़ा पहाड़ा जूंलो, हीरा सम्ध्यानी, लोक गायक राकेश सनवाल ने झोड़ा- मार झपका सिरमोली कौतिक लैरो, पार भिड़े की बसंती छोरी रूमाझूमा गीत गाकर समां बांध दिया और ग्रामीण देर रात तक कार्यक्रमों का आनंद लेते रहे। पहली बार गांव में हुए सांस्कृतिक आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह दिख रहा था और वह देर रात तक कार्यक्रमों का आनन्द लेते रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान मनोज कुमार, आचार्य राकेश कुमार ने किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नारायण रैंसवाल, तामली के प्रधान गणेश जोशी, सिमियाऊरी प्रधान जसवंत उरियाल, रियांसी प्रधान खिलानंद भट्ट, बचकोट प्रधान पुष्कर बोहरा, तरकुली प्रधान राकेश बिष्ट, सल्ली प्रधान सुरेन्द्र कुमार, तल्ली नीड़ प्रधान रमेश कोहली, पूर्व प्रधान रघुवर सिंह, गणेश राम, बीडीसी दीपा देवी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पारस महर, आन सिंह, अमर सिंह मौजूद रहे। लोक कलाकार मंजू, कमल कुमार, गौरव, सूरज, पंकज, अजय कलखुडिया, अभिषेक, निकिता, नीतू, शोभा, अदिति, सुमन, मनीषा ने कार्यक्रम पेश किए। विधायक प्रतिनिधि कमल रावत ने गांव को जोड़ने वाली सड़क का जल्द डामरीकरण करने और क्षेत्रीय समस्याओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया।