जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में शुरू हुआ मां नंदा सुनंदा महोत्सव, देव डांगर और श्रद्धालुओं ने कदली वृक्ष को दिया आमंत्रण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यालय में चल रहे मां नंदा सुनंदा महोत्सव के दूसरे दिन सुबह से ही बालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया। विशेष पूजन और अनुष्ठान संपन्न हुए। श्रद्धालुओं ने मां नंदा सुनंदा की पूजा कर मन्नत मांगी। देर शाम देव डांगर और बड़ी संख्या में श्रद्धालु रौल्यूड़ा पहुंचे और उन्होंने कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया।

विधि विधान के साथ हुए इस धार्मिक कार्यक्रम में देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। देव डांगर देवी लाल वर्मा की अगुवाई में शान्ति पटवा, तारा पट्वा, हरिप्रिया पट्वा, गौरव वर्मा, विवेकानंद बिष्ट, गीता तड़ागी, कमल जीना आदि के शरीर में अवतरित देवी देवताओं ने कदली वृक्ष को चिन्हित किया। इस कदली वृक्ष को शनिवार के दिन बालेश्वर मंदिर में लाकर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। देर शाम से मंदिर में भजन कीर्तनों का दौर शुरू हो गया। इससे पूर्व दिन भर मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम हुए। पुरोहित विनोद पांडेय, गिरीश कलौनी, दीपक कुलेठा के मंत्रोच्चारण के बीच देवी लाल वर्मा, कैलाश पांडेय, गिरीश पांडेय, जगदीश वर्मा, निर्मल पुनेठा, शंकर रावल ने विभिन्न पूजा.अनुष्ठान संपन्न किए। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर दत्त पांडेय, सचिव विकास साह, महंत पवन गिरी, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, सभासद रोहित बिष्ट, बहादुर फर्त्याल, बसंत वर्मा, कमल गिरी गोस्वामी, राजेन्द्र गहतोड़ी, अशोक वर्मा, मोहन राय, गौरव पांडेय, दिनेश पटवा, कमल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
चम्पावत। महोत्सव के तहत शनिवार को जूनियर व सीनियर वर्ग की निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय स्कूलों बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता संपन्न कराने में अमित वर्मा, नीरज जोशी, कमल पटवा, रितेश राय, भानू तड़ागी आदि ने सहयोग दिया।

गुरुवार को नंदा सुनंदा महोत्सव के पहले दिन सुबह पांच बजे देवडांगरों ने रानी के नौले में स्नान के बाद बालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और आयोजकों को ध्वज देकर महोत्सव का आगाज किया। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बालेश्वर मंदिर से झांकियों को रवाना किया। झांकियों में मां नंदा-सुनंदा डोला यात्रा के साथ लखिया भूत, शिवगण, देवडांगर की वेशभूषा, काली मैय्या, राम दल यात्रा से छात्रों-छात्राओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालेश्वर मंदिर में पंडित गिरीश कलौनी, दीपक कुलेठा, सुरेश पांडेय व राजू पांडेय ने पूजन कराया। यजमान और समिति के अध्यक्ष शंकर पांडेय, एनडी गड़कोटी, प्रकाश पांडेय, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा आदि थे। महंत भैरव गिरि ने बताया कि 26 सिंतबर को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, चम्पावत रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, विकास साह, सभासद रोहित बिष्ट, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख बहादुर सिंह, गोविंद सामंत, सुंदर बोहरा, आनंद अधिकारी, लक्ष्मीलाल साह, अमित वर्मा मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित आदि मौजूद रहे।

पहले स्थान पर रही यूनिवर्सल स्कूल की झांकी
चम्पावत। नंदा सुनंदा महोत्सव के शुभारंभ मौके पर स्कूली बच्चों ने भव्य झांकियां निकालीं। इसमें यूनिवर्सल इंटर कॉलेज प्रथम, मॉडर्न इंटर कॉलेज द्वितीय और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तृतीय रहा। वहां डॉ. बीसी जोशी, कमलेश सक्टा, विवेक लोहिया निर्णायकों में शामिल रहे।

महोत्सव में 23 सितम्बर को होंगे ये कार्यक्रम

  • प्रातः 6 बजे कदली वृक्ष आगमन
  • माँ नंदा-सुनंदा प्राण प्रतिष्ठा
  • दिन में विशेष पूजा अनुष्ठान
  • 11 बजे सामान्य ज्ञान और 1 बजे मेहंदी प्रतियोगिता
  • सायं 7 बजे माँ नंदा-सुनंदा की विशेष आरती, रात्रि 8 बजे भजन-कीर्तन