नवीनतम

चम्पावत में आकर्षक झांकियों के साथ मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिला मुख्यालय में मां नंदा सुनंदा महोत्सव भव्य झांकी के साथ शुरू हो गया है। महोत्सव के श्री गणेश के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बालेश्वर मंदिर से मादली, जीआईसी होते हुए मोटर स्टेशन रोड तक भव्य झांकी निकाली। नन्हें कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ रही। झांकी में लोक कला का संगम देखने को मिला। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों ने ….ओ नंदा सुनंदा तू दैणी है जाए… का गायन किया।

सात दिनी महोत्सव के शुभारंभ के दिन सुबह बालेश्वर मंदिर में गणेश पूजा, मातृका पूजन, नवग्रह, वास्तु, क्षेत्रपाल और 64 योगिनी पूजन किया गया। पुरोहित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी और विनोद पांडेय नेधार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। देवीलाल वर्मा, एनडी गड़कोटी, सुधीर साह, निर्मल पुनेठा, चितरंजन सिंह चंद और गिरीश पांडेय यजमान रहे। क्षेत्र के तमाम स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक झांकी निकाली। झांकी बालेश्वर मंदिर से शुरू होकर तल्लीहाट, भैरवा, खेतीखान तिराहा, मादली, जीआईसी चौक, शांत बाजार, मोटर स्टेशन, खड़ी बाजार से वापस बालेश्वर मंदिर पहुंची। झांकी के दौरान बच्चों नेतमाम देवी देवताओं के वेश धरे हुए थे।

Ad