चंपावतटनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि धाम : वर्षांत पर रात दिन और पहली जनवरी को रात दस बजे तक होंगे मां के दर्शन होंगे

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम में नव वर्ष के स्वागत में इस बार भी खासी संख्या में श्रद्धालुओं आने की उम्मीद है। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार 30 दिसंबर से ही धाम क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा, जो थर्टी फर्स्ट और एक जनवरी को मेले की समाप्ति तक रहेगा। मुख्य मंदिर 31 दिसंबर को 24 घंटे और पहली जनवरी को रात 10 बजे तक खुला रहेगा।

शुक्रवार को सीओ वंदना वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस, मंदिर समिति, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल, टैक्सी, टुकटुक यूनियन, होटल धर्मशाला यूनियन और प्रतिनिधियों की नव वर्ष के मेले को लेकर बैठक हुई। सीओ वंदना ने कहा कि यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर वाहन सीज और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने प्रशासन से पर्याप्त पुलिस बल और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। बताया समिति की ओर से साफ सफाई और मुख्य मंदिर में दर्शन की व्यवस्था की गई है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि जिले से चार एसओ, 10 एसआई, 10 एडिशनल एसआई, 27 कांस्टेबल, 15 महिला कांस्टेबल, तीन प्लाटून पीएसी की मांग की गई है।

Ad

बैठक में निर्देश दिए गए कि टैक्सी वाहन में किराया सूची अनिवार्य रूप से चस्पा करेंगे और वाहन में क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाएंगे। निर्धारित पार्किग शुल्क के साथ ही होटल, धर्मशाला, रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट अवश्य चस्पा करेंगे। बैठक में ज्येष्ठ उप ब्लाॅक प्रमुख भुवन पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, टैक्सी यूनियन पदाधिकारी, बनबसा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा, एसएसआई पूरण सिंह तोमर, बूम चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह खडायत, ठूलीगाड़ थाना प्रभारी हरीश पुरी आदि मौजूद रहे।