मां पूर्णागिरि मेला : इस बार होली से पहले होगा शुभारंभ
टनकपुर/चम्पावत। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले का शुभारंभ पहली बार होली से पहले किया जाएगा। मां पूर्णागिरि मेले की बैठक का आयोजन किए जाने के बाद ये जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ 27 फरवरी (एकादशी) को होगा। अब तक मां पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले का शुभारंभ होली के अगले दिन होता था। व्यवस्थागत तैयारियों में होने वाली असुविधाओं को देखते हुए संशोधित निर्णय लिया गया है। इससे व्यवस्थाओं को बेहतर करने और श्रदालुओं को अधिक सुविधा देने में मदद मिलेगी। पंडित तिवारी ने बताया कि मेले का समापन 15 जून को होगा। मेले में सुरक्षा, सफाई, स्वास्थ्य, पेयजल, पथ प्रकाश, पार्किंग, यातायात सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को 15 फरवरी तक पूरा करने की बात कही गई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित तिवारी ने कहा है कि मानसूनी आपदा की वजह से मेला क्षेत्र में कई जगह रास्ते क्षतिग्रस्त हैं। जिन्हें जल्द से जल्द सुधारे जाने की जरूरत है।

