टनकपुरनवीनतमस्वास्थ

आरएसएस व एनएमओ की ओर से निकाली जाएगी ‘मां पूर्णागिरि स्वास्थ्य चेतना यात्रा’

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन (NMO) के सहयोग से 25 और 26 फरवरी को ‘मां पूर्णागिरि स्वास्थ्य चेतना यात्रा’ निकाली जाएगी। इसके तहत 20 दुर्गम गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसमें एम्स और मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सकों की टीम लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी।
मंगलवार को नगर के लक्ष्य होटल में हुई बैठक में आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख पवन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आयोजन की तैयारी पर चर्चा की। तय हुआ कि 25 फरवरी से शुरू होने वाली दो दिनी यात्रा में बनबसा के गुदमी, केनाल कॉलोनी, फागपुर, टनकपुर में उचौलीगोठ, गैंड़ाखाली, छीनीगोठ, थपलियालखेड़ा, मनिहारगोठ, जौल, झालाकुड़ी, अमोड़ी, चम्पावत के मोराड़ी, सुई, पाटन गांवों में शिविर लगाए जाएंगे। यात्रा का समापन 26 फरवरी को टनकपुर में होगा। बैठक में आरएसएस के जिला प्रचारक मनोज, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, नगर प्रचारक शुभम, नगर सेवा प्रमुख जगदीश सिंह बोहरा, सतीश पांडे, दीप चंद्र पाठक, जीवन चौड़ाकोटी, नवीन भट्ट, दीपक, मदन कुमार, नंदन तड़ागी, ललित आदि मौजूद रहे।