एबीसी आल्मा मेटर स्कूल के प्रबंधक मदन महर को मिली पीएचडी की उपाधि

चम्पावत। एबीसी आल्मा मेटर स्कूल के प्रबंधक मदन सिंह महर को जेनेवा की थिओपनी यूनिवर्सिटी ने उनके शोध पत्र पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होने अपना शोध पत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शोलेवली हार्वे के दिशा निर्देशन में लगभग छ: साल की कड़ी मेहनत के बाद पूरा किया। उनके शोध पत्र का विषय Indo- Philipino post independence Educational relationship था। आज दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में दिल्ली में जेनेवा के राजदूत ने उन्हें यह उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के डायरेक्टर पीके राजपूत, जनरल विक्रम देव डोगरा, सुप्रीम कोर्ट की जज प्रिया आनंद, शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर अजय राना, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय की कुलपति बबीता कटारिया सहित कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित रहीं। मदन महर को डाक्टरेट की उपाधि मिलने पर डा. कीर्तीबल्लभ सक्टा, डा. तिलकराज जोश, प्रो. डीडी जोशी, प्रो. बीडी सुतेड़ी आदि ने खुशी का इजहार किया है।

