जनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

चम्पावत में ​मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए मदन महर का प्रयास जारी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रदेश की अन्य सीटों के साथ ही चम्पावत विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार चरम पर है। यहां भाजपा कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी पूरे दमखम से चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मदन महर भाजपा कांग्रेस के साथ मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं। वे अपनी टीम के साथ टनकपुर, बनबसा के साथ ही चाराल व तल्लादेश क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय दिख रहे हैं। तल्लापाल बिलौन क्षेत्र में भी उन्होंने पहुंच बनाई हुई है। कांग्रेस के जहां पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल मैदान में, वहीं भाजपा से निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी चुनावी रण में हैं। ऐसे में मदन महर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी व उनकी व्यक्गित छवि के चलते ही लोगों का समर्थन मिल रहा है। मदन महर का कहना है कि उन्हें हर क्षेत्र व हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है। उम्मीद है कि 14 फरवरी को उन्हें वोट के रूप में लोगों का अपार स्नेह व आशीर्वाद मिलेगा।
जनसंपर्क के दौरान मदन महर कह रहे हैं कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं और लोगों को महंगे बिजली बिलों से काफी परेशानी है। स्थानीय लोग आम आदमी पार्टी के कामों से पहले से परिचित हैं और वे खुद चाहते हैं कि व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में आम आदमी पार्टी भाजपा-कांग्रेस के भ्रष्ट शासन और लूट के गठजोड़ को खत्म कर आम आदमी का राज स्थापित करेगी। वे क्षेत्र की जनता से उनके हाथों को मजबूत करने की अपील कर रहे हैं। प्रचार के दौरान उनके साथ आप कार्यकर्ता गोविंद सिंह महर, नारायण सिंह गैड़ा, संजय गर्ग, आन सिंह महर ,संजीव गडकोटी, नवीन पंत, शकुंतला, गोपी, मनोज मेहता, पुष्कर सिंह, अन्नी महर आदि मौजूद रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड