उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

दिवंगत कैबिनेट मंत्री दास और इंदिरा हृदयेश क़ो लेकर भिड़ गए महेंद्र भट्ट और करन माहरा, जानें क्या है मामला

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस लगातार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खडे करती रही है। ऐसे में हाल ही में मंत्री चन्दन राम दास का निधन हो गया तो सवाल ये भी उठने लगा कि मंत्री को एयर एम्बुलेंस नहीं दी गई। वो भी मांगने के बावजूद। इसके लिए नगरिक उड्डयन विभाग के दो अधिकारियों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अनुसार कांग्रेस के नेता जिस तरह से गलत सवाल खडे कर रहे हैं, इससे मृत व्यक्ति के निधन पर सवाल खड़े करना कहां तक ठीक है। उनके अनुसार हमने तो इंदिरा हृदयेश को भी एयर एंबुलेंस दी थी। ये बेवजह बात करके केवल माहौल ख़राब करने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सवाल खडे करते हुए कहा कि अगर समय पर चन्दन राम दास को एयर एम्बुलेंस मिल जाती तो उनकी जान बच सकती थी। उनके अनुसार उनके परिवार के लोग सवाल खडे कर रहे हैं।

वहीं महेंद्र भट्ट ने इंदिरा हृदयेश को एयर एम्बुलेंस देने के बयान पर करन महारा बोले लगता है महेंद्र भट्ट को पता नहीं है कि इंदिरा हृदयेश का निधन कैसे हुआ। उनके अनुसार दिल्ली के उत्तराखंड भवन में ही उनका निधन हो गया था। उन्हें एयर एम्बुलेंस कि जरूरत तक नहीं पड़ी थी। करन माहरा ने कहा है कि महेंद्र भट्ट बेवजह झूठ ना बोलें।