UKPSSSC पेपर लीक मामले में हुई बड़ी गिरफ्तारी, पंतनगर विवि का रिटायर अधिकारी के रूप में हुई 23वीं गिरफ्तारी, आरोपियों की संपत्तियां होंगी नीलाम
पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। आज पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी की है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर असिस्टेंट एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर दिनेश चंद्र जोशी को गिरफ्तार किया है। दिनेश चंद्र जोशी पर पेपर पास करवाने के एवज में 80 लाख रूपये लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दिनेश चंद्र जोशी हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा का रहने वाला है। वहीं, पूरे मामले में सीएम धामी ने अधिकारियों को पुलिस जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध संपत्तियां जब्त करने आदेश दिए हैं।
बता दें पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और बड़ी गिरफ्तारी करते हुए पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने लंबी गहन पूछताछ के बाद रिटायर एईओ दिनेश चंद्र जोशी को हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा से अरेस्ट किया है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश चंद्र जोशी वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा। इस दौरान उसने यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य में लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के लोगों से पेपर लीक षड्यंत्र में सांठगांठ की। जहां से परीक्षा के पूर्व में प्रश्न पत्र को एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त कर हल्द्वानी व आसपास में छात्रों को बेचाए जिसकी एवज में 80 लाख रुपए वसूले।
जल्द होंगी बड़ी गिरफ्तारियां
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अभी और कई गिरफ्तारियां होंगी। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक पेपर लीक मामले में अभी कई लोगों से पूछताछ जारी है। जिसके बाद कई महत्वपूर्ण कड़ियां इस मामले में जुड़ती जा रही हैं। भविष्य में और लोगों की गिरफ्तारी संभव है।