नवीनतम

टनकपुर # बाघ से संघर्ष में नर गुलदार की मौत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर में बाघ से संघर्ष करते हुए नर गुलदार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को अपने कब्जे में ले लिया। गुलदार की उम्र करीब छह-सात वर्ष बताई जा रही है। हल्द्वानी वन प्रभाग के पूर्णागिरि मार्ग से लगे उचौलीगोठ के ब्रहमदेव (ए2) वन क्षेत्र में सोमवार सुबह गश्त कर रही वन विभाग की टीम को नर गुलदार का शव दिखाई दिया। गश्ती टीम के वन बीट अधिकारी त्रिलोक चन्द्र जोशी से यह सूचना प्राप्त होने पर रेंजर महेश बिष्ट मौके पर पहुंचे। रेंजर महेश बिष्ट ने बताया कि नर गुलदार की उम्र करीब छह-सात वर्ष है।उन्होंने कहा कि शव के शरीर पर दिख रहे पंजे के निशान से प्रतीत हो रहा है बाघ से आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अधिक जानकारी मिल पाएगी। मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी ककरालीगेट के बीट बी में गुलदार मृत अवस्था में मिला था। तब भी डाक्टरों की टीम ने गुलदार की मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया था।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड