टनकपुर के मानस ने पास की नीट परीक्षा
टनकपुर। कार्की फार्म निवासी मानस तिवारी ने नीट की परीक्षा पास की है। उनके चयन पर परिवार में खुशी की लहर है। मानस के पिता अशोक तिवारी जीआईसी मंच में अंग्रेजी के सहायक अध्यापक व माता एमडीएम एकेडमी में हिंदी की शिक्षिका हैं। मानस को एमबीबीएस में देहरादून के कॉलेज में दाखिला मिला है। मानस की प्रारंभिक शिक्षा होली विज़डम स्कूल लोहाघाट व हाईस्कूल एवं इंटर की शिक्षा क्वीन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी से हुई है। मानस ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। मानस न्यूरोलॉजिस्ट बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहते हैं एवं अपने जनपद में गरीबों के लिए नि:शुल्क उपचार की भावना उनके दिल में है। इससे पूर्व उनका चयन पंतनगर यूनीवर्सिटी, एनडीए एवं जीएडवांस के लिए हुआ है। उनकी सफलता पर जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं कार्की फार्म वैलफेयर सोसायटी अध्यक्ष के नवल किशोर तिवारी, सचिव रविन्द्र आदि ने खुशी जताकर उन्हें बधाई दी है। साथ ही उनकी सफलता पर उनके घर में नाते रिश्तेदारों व गांव के लोगों का बधाई देने का तांता लगा है।