जनपद चम्पावतदेशनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

चम्पावत जिले की बेटी मनीषा करेगी गणतंत्र दिवस परेड में अपने दल का नेतृत्व

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिले की बेटियां नित नई ऊंचाइयां छूं रही हैं। इन्हीं में से एक हैं लोहाघाट के ग्राम खूना बोरा की बेटी मनीषा बोहरा। सेना में लेफ्टिनेंट मनीषा गणतंत्र दिवस की परेड में सेना आयुध कोर (army ordnance core) की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। खूना बोरा निवासी सूबेदार दिनेश सिंह बोहरा एवं गोदावरी बोहरा की पुत्री लेफ्टिनेंट मनीषा बोहरा ने कल आर्मी दिवस पर आयोजित परेड में सेना आयुध कोर की टुकड़ी का नेतृत्व किया। मनीषा के चाचा भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन बोहरा ने बताया कि मनीषा की परेड देखने के लिए मनीषा के दादा हयात सिंह एवं बसंती देवी दिल्ली रवाना हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सेना आयुध कोर की टुकड़ी को नौ वर्षों बाद 26 जनवरी की राजपथ पर होने वाली परेड में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। गांव एवं परिवार के लोग अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बहुत खुश हैं। लेफ्टिनेंट मनीषा की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, ब्लाक प्रमुख विनीता फर्त्याल, नेहा ढेक एवं सुमनलता के साथ ही श्याम ढेक, ललित कुंवर, नरेश फर्त्याल, ललित जोशी, महेश बोहरा, जीवन राम, पुष्कर ​बोहरा, साकेत पुनेठा, सोनू उप्रेती, प्रदीप बोहरा आदि लोगों ने खुशी जताई है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड