जनपद चम्पावतटनकपुर

भारी बारिश से कई मकानों को उत्पन्न हुआ खतरा, कई परिवार सुरक्षित भवनों में शिफ्ट, टनकपुर में शारदा घाट हुआ बर्बाद, बाटनागाड़ से उचौलीगोठ गांव को खतरा

ख़बर शेयर करें -
बाराकोट मे केदार सिह पुत्र शेर सिंह के घर की दीवार गिर गयी है।

चम्पावत/टनकपुर। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण विभिन्न गांवों के कई मकानों को खतरा हो गया है। प्रशासन ने खतरे वालों के भवनों के परिवारों को आसपास के सुरक्षित भवनों में शिफ्ट किया है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात राजस्व, ग्राम्य विकास तथा पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों को अलर्ट रहते हुए जो भवन आपदा की दृष्टि से खतरे की जद में हैं तत्काल उन भवनों में रह रहे लोगों को अंयत्र सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में अभी तक जिले में ग्राम पंचायत मटियानी विकास खण्ड लोहाघाट में सुरक्षा की दृष्टि से शांति देवी पत्नी धनी राम को जोगाराम पुत्र उद राम के घर में एवं मनवीर सिंह पुत्र मोती सिंह को उनके भाई बसंत सिंह के घर में शिफ्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सुल्ला विकास खण्ड लोहाघाट में धर राम पुत्र कुंवर राम को पड़ोस में नारायण राम पुत्र कुंवर राम के घर में शिफ्ट कर दिया गया है। ग्राम पंचायत डुंगराबोरा लोहाघाट प्रधान द्वारा अवगत कराया गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से आन सिंह पुत्र करण सिंह एवं नर सिंह पुत्र पूरन सिंह के परिवार को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कर दिया गया है।

शारदा नदी के उफान में आने से क्षतिग्रस्त हुआ शारदा घाट।


उधर, शारदा नदी के उफान पर आने से शारदा घाट पूरी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। शारदा घाट को खतरा उत्पन्न हो गया। वहां गाद ही गाद जमा हो गई है। टनकपुर क्षेत्र में कई पेड़ भी गिरे हैं। जिन्हें काट कर हटाया जा रहा है। वहीं पूर्णागिरि रोड पर बाटना गाड़ का पानी बूम और उचौलीगोठ गांव की ओर बह रहा है। जिससे बूम और उचालीगोठ गांव के लिए खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बाटनागाड़ का पानी शारदा नदी की ओर बहने के बजाय मलवे का ढेर लगने से सड़क से बहते हुए गांव की ओर आ रहा है। जिससे कभी भी भारी नुकसान हो सकता है। लोगों ने बाटनागाड़ का पानी शारदा नदी की ओर डायवर्ट किए जाने की मांग की है।

उफान में आया पूर्णागिरि रोड का बाटनागाड़।
टनकपुर के ग्राम छीनीगोठ मार्ग में गिरे पेड़ को काट कर हटाया गया। मौके पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया भी मौजूद रहे।
Ad