टनकपुर-बनबसा में हुई भारी बारिश से कई पेड़ गिरे, मकानों का पहुंची आंशिक क्षति

चम्पावत। टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में रविवार से हो रही बारिश व तेज हवा चलने से जगह जगह कई पेड़ गिरे हैं। कई जगह जल भराव की स्थिति से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बनबसा के ग्राम चंदनी में कई भारी भरकम पेड़ गिर गए। वहां के राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि चंदनी में बारिश की वजह से नरेंद्र सिंह नेगी व नवीन चंद्र जोशी के मकान पर यूकेलिप्टिस के पेड़ गिर गए। जिससे उनके भवनों को आंशिक क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है कि अन्य जगहों पर भी भारी बारिश की वजह से खासा नुकसान हुआ है। आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे तक बनबसा में 101 एमएम बारिश हुई है।

