उत्तराखण्डनवीनतम

सीमांत क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाने के लिए किए जा रहे अनेकों कार्य : सीएम धामी

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केआईटीएम कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन का फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने नेशनल हाइवे से कॉलेज तक सड़क बनाने की घोषणा की।


मुख्यमंत्री धामी ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार युवाओं के लिए अनेकों कार्य कर रही है। खटीमा में अनेकों विकास के कार्य किए जा रहे हैं, जो निरंतर जारी रहेंगे। कहा कि अनुसूचित जाति की जो महिलाएं हस्तशिल्प के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, उनके प्रशिक्षण के लिए खटीमा आईटीआई में व्यवस्था की जायेगी। आश्रम पद्धति विद्यालय का उच्चीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। खटीमा में पुस्तकालय की भी व्यवस्था की जायेगी।


सीएम ने कहा कि जल भराव से निजात के लिए कार्य किया जाएगा। विकास के जो कार्य प्रारम्भ किए गए हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारे प्रदेश में जी20 की पहली बैठक 28 मार्च से रामनगर में होने जा रही है। जी20 की तीन बैठक प्रदेश में की जायेगी। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र शिक्षा का हब बने इसके किए यह अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कॉलेज द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी व छात्र छात्र छात्र द्वारा बनाए गए व्यंजनों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकाश शर्मा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, डीएफओ संदीप कुमार, सीडीओ विशाल मिश्रा, कुलपति जगत सिंह बिष्ट, निदेशक कमल बिष्ट, प्रो. देवेंद्र बिष्ट, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।