जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में भाजयुमो की ओर से 12 को होगा मैराथन दौड़ का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। भाजयुमो चम्पावत इकाई की बैठक में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर 12 जनवरी को आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ को लेकर चर्चा की गई। भाजयुमो नगर अध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय की अध्यक्षता में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तय किया गया कि 12 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दौड़ पुरुष व महिला वर्ग में आयोजित की जाएगी। मैराथन दौड़ बाजार से ललुवापानी तक आयोजित होगी। बताया गया कि स्थान बनाने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2100, 1500, 1000 रुपये की पारितोषिक धनराशि के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बोहारा, सभासद रोहित बिष्ट, नगर महामंत्री सूरज बोहरा, नगर मंत्री विकास गिरी, प्रदीप भट्ट, शुभम रावत, शेखर सिंह, आशीष जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad