चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

पुण्य तिथि पर याद किए गए शहीद नवीन चंद्र जोशी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। 14 अगस्त 2010 को पुंछ में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए नवीन चंद्र जोशी को 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। 8 कुमाऊं रेजीमेंट के सिपाही नवीन चंद्र जोशी महज 28 वर्ष की उम्र में देश की सीमा की हिफाजत करते हुए बलिदान हो गए थे। परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। लोहाघाट के प्रेमनगर स्थित स्मारक पर शहीद की मां कलावती देवी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। शहीद के भाई सुरेश जोशी, भाभी निर्मला जोशी, बहिन दीपा जोशी, मुन्नी जोशी, रमेश जोशी, पंकज जोशी, मयंक जोशी, अंकिता, हर्षित सहित तमाम लोगों ने देश की खातिर प्राण देने वाले नवीन चंद जोशी की वीरता का स्मरण किया और स्मारक पर फूल चढ़ाए।

Ad