देशनवीनतम

शहीद दिवस # पीएम मोदी ने कोलकाता में बिप्लबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया, बीरभूम हिंसा पर कही यह बात

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शहीद दिवस के अवसर पर कोलकाता में एक गैलरी का उद्घाटन किया। उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिप्लबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं और अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को और ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें।
पीएम मोदी ने कहा कि आपको वो समय भी याद होगा जब हमारे यहां आए दिन प्राचीन मंदिरों की मूर्तियां चोरी होने की खबरें आती थीं। हमारी कलाकृतियां की बेधड़क विदेशों में तस्करी होती थीं, जैसे उनकी कोई अहमियत ही नहीं थी, लेकिन अब भारत की उन धरोहरों को वापस लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले के कई दशकों में सिर्फ दर्जनभर प्रतिमाओं को ही भारत लाया जा सका था। लेकिन बीते 7 सालों में ये संख्या सवा 2 सौ से अधिक हो चुकी है। अपनी संस्कृति, सभ्यता की ये निशानियां, भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ी को निरंतर प्रेरित करें, इस दिशा में ये बहुत बड़ा प्रयास है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब मैं इस गैलरी का उद्घाटन कर रहा हूं, तो तिरंगे के तीनों रंगों में नए भारत का भविष्य भी देख रहा हूं। केसरिया रंग अब हमें कर्मठता,कर्तव्य और राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रेरणा देता है। सफेद रंग सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास का पर्याय है। हरा रंग पर्यावरण की रक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा भारत के बड़े लक्ष्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज ही भारत ने 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए के उत्पाद के निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत का बढ़ता हुआ निर्यात, हमारी इंडस्ट्री की शक्ति, हमारे एमएसएमई, हमारी उत्पादन क्षमता और हमारे खेती के क्षेत्र के सामर्थ्य का प्रतीक है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड