टनकपुर पालिका के ईओ भूपेंद्र जोशी को मातृ शोक

चम्पावत। टनकपुर नगर पालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी की माता भवानी देवी का 83 साल की उम्र में हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। मंगलवार की रात उन्होंने अपने चम्पावत स्थित आवास में अंतिम सांस ली। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार चम्पावत के ताड़केश्वर घाट में किया गया। चिता को उनके ज्येष्ठ पुत्र सेवानिवृत्त शिक्षक महेश चंद्र जोशी एवं कनिष्ठ पुत्र भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने मुखाग्नि दी। स्व. भवानी देवी जीवन के अंतिम समय तक समाजिक सरोकारों से जुड़ी रहीं। उनके निधन पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, टनकपुर के एसडीएम सुंदर सिंह, टनकपुर के नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, पाटी के एसडीएम अनिल चन्याल, लोकसेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमाशु कफलटिया एवं तहसीलदार पिंकी आर्या सहित नगर पालिका टनकपुर के सभी कर्मचारियों, सभासदों के अलावा विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
